भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ये दिलकश नज़ारा तुम्हारे लिए है / मृदुला झा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने ये दिलकश नज़ारा तुम्हारे लिए हैए / मृदुला झा पृष्ठ [[ये दिलकश नज़ारा तुम्हारे लिए है / मृद...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कि जश्ने बहारा तुम्हारे लिए है।

खुली आज बागों की किस्मत तो देखो,
शरारा-शरारा तुम्हारे लिए है।

किसे हम कहें दूर जाकर न आना,
मिलन ये दुबारा तुम्हारे लिए है।

कहा था कभी तुमने शायद के मुझ से,
खुशी का पिटारा तुम्हारे लिए है।

दिलों की बुझी प्यास सदियों की देखो,
चमन प्यारा-प्यारा तुम्हारे लिए है।