भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मदिरा मदिर पिए जाते हो / मृदुला झा
Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:24, 4 मई 2019 का अवतरण (Rahul Shivay ने मदिरा मदिर पिए जाते होए / मृदुला झा पृष्ठ मदिरा मदिर पिए जाते हो / मृदुला झा पर स्थानांत...)
सर इल्ज़ाम लिए जाते हो।
नील गगन में फैली आभा,
क्यों घनश्याम किए जाते हो।
नभ की लाली की आहट सुन,
क्यों बेजान जिए जाते हो।
हर पल ग़म सहकर भी तुम क्यों,
अपने ओठ सिये जाते हो।
निकलो मन की गहन गुफा से,
क्यों गुमनाम हिए जाते हो।