भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हाय रे! सूर्यमुखी / सुधा चौरसिया

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:45, 11 जून 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुधा चौरसिया |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूरजमुखी!
बता इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ
कैसे गुलाम हुई सूरज की
हालांकि तेरे पास क्या नहीं
तेरे रंग-रुप-सुगंध
सबको अचंभित करते हैं
फिर तू इतनी निर्बल, असहाय
और मूढ़ कैसे हुई सूरजमुखी!

बता सूरजमुखी!
तुम सर्वगुण सम्पन्ना को
किस धूर्तता से
सूरज ने गुलाम बनाया
तुम्हारी गुलामी की दास्तां
बड़ी खौफनाक रही होगी

अब तो परामुखी तुम्हारी नियति
तुम्हें जो मथती है
अपना वजूद
अपनी अस्मिता के लिए
उसके लिए तो तुम्हें
महाप्रलय करना ही होगा
वरना तू भूल जायेगी, कि
तू भी अपने पैरों से चल, अपने लिए
अपना सबकुछ हासिल कर सकती है
जो सूरज ने की है

अपने रूप-रंग-सुगंध की एवज में
तू भी धरती को
कुछ बेहतर बना सकती है
अपने जीवन से इस भयानक हादसे को
मिटा सूरजमुखी...