भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
घाव ऐसे मिले हैं / विपिन सुनेजा 'शायक़'
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:54, 10 जुलाई 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विपिन सुनेजा 'शायक़' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
घाव ऐसे मिले हैं मौसम से
और गहरा गये हैं मरहम से
आग बरसा रहा है फिर सावन
चल पड़ीं फिर हवाएँ पच्छम से
ख़ूब नुस्ख़ा बता गये तुम भी
रोग बढ़ने लगा है संयम से
मैंने जीवन को देर से जाना
मैं भी कुछ कम नहीं हूँ गौतम से
मेरी आँखों में मिल गयी आख़िर
जो नदी खो गयी थी संगम से