Last modified on 21 जुलाई 2020, at 18:33

आग़ा शाहिद अली

आग़ा शाहिद अली
Agha Shahid Ali.jpg
जन्म 4 फरवरी 1949
निधन 8 अक्तूबर 2001
उपनाम آغا شاہِد علی
जन्म स्थान श्रीनगर, कश्मीर
कुछ प्रमुख कृतियाँ
आज रात मुझे इस्माइल पुकारो (2001) ग़ज़ल संग्रह, अमरीका का एक यादगारी नक़्शा (1991) संस्मरणों का संग्रह
विविध
कश्मीर में पलने-बढ़ने के बाद 26 साल की उम्र में अमरीका चले गए और वहीं बस गए। फिर अँग्रेज़ी में ही लिखने लगे।
जीवन परिचय
आग़ा शाहिद अली / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ