भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जब-जब बुखार आता है / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:50, 5 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जी में होता है, तुम सिरहाने होते;
सिरहाने मेरे, दो-दो आँसू रोते;
मेरे ललाट पर छन-छन सुधा छहरती;
सिर पर, चन्‍दन की छाँह बने, घन सोते;
तुम नहीं, मगर, तुम से भी सरल तुम्हारा,
तब-तब अधीर, उमड़ा दुलार आता है!

ज्वर की लहरों का ज्वार उधर चढ़ता है,
लहरों पर मेरा चाँद इधर बढ़ता है;
तब निबिड़ निशा ही बन जाती है पूनम;
सिरहाने, मन का चाँद मन्‍त्र पढ़ता है!
अफसोस! काश! यह ज्वार चढ़ा ही रहता!
जिसकी डोरी धर, गया प्यार आता है!

ज्वर जाकर जब भाटा बनकर आता है,
क्या कहूँ कि मन तब कैसा हो जाता है!
दुपहर का सूरज भी चन्‍दा-सा लगता
उतरा खुमार ऐसा तुषार लाता है!
बज उठती अपनी साँस, भरम हो आता;
आता है काल, मुझे पुकार जाता है! !