भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
मन रे! इतना तो धीरज धर / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:53, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
इतना तो उदार हो जाए,
प्रियत की गति पर ध्यान न लाए;
लोक-लोक के वे जीवन हों
तू निर्भर बस उन पर।
दुनिया हँसती है, हँसने दे,
चाहे जो ताने कसने दे;
तू उनकी सुध के मन्दिर में
जल उज्जवल, उज्जवलतर!
घर-घर को दे मधुर उजाला,
जले मौन तेरी यह ज्वाला,
इतना भी क्या रख न सकेगा
हालाहल, गल में भर?