भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह दिन तुम्हें याद है प्राण? / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:56, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सजल श्याम बदली छाई थी,
एक नई आशा लाई थी,
हम दोनों ने पास-पास से

दोनों की झाँकी पाई थी;
सहम-सहम सिहरी-सी मारुत,
दूती-सी चलती धीमे-द्रुत,
हमें मिलाने को आई थी;
चातक ने खुलकर गाए थे, उस दिन अपने गान!

क्षुब्ध न हो धरणी, इस डर से,
भानु नहीं निकले थे घर से;
स्वाती चाह रही थी, उसका
व्रती और अब अधिक न तरसे;
रिमझिम-रिमझिम जल के सीकर
बरस रहे थे, घर भू का भर;
नीरस ताल-सरोवर सरसे;
पावस की रानी आई थी, धर धानी परिधान!