भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साँझ हुई घर आए पंछी / रामगोपाल 'रुद्र'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:56, 6 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

साँझ हुई, घर आए पंछी, साँझ हुई, घर आए।

थका हुआ, हारा दिन-भर का,
राजहंस अम्बर-सरवर का,
अरुणचरण, श्रम-श्लथ, मंथरपद,
नत पतंग नीचे को सरका–
अशरण दीन पथी परदेसी जाए ज्यों सिर नाए।

तार-तार तृण का, तरुवर का,
सर का, सरिता का, निर्झर का,
गूँज उठा; गूँजा दिङ्‍ मण्डल;
रन्ध्र-रन्ध्र सस्वर भू-स्वर का;
विविध-वाद्य-संयुत जड़ जग ने रास सरस दुहराए।