भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज तुम यदि पास होते / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:00, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
धीरता बनते हृदय की, नयन के विश्वास होते!
रात यह काली भयावन, गूँजता झनझन् भयस्वन,
रो रहा अम्बर अकेला, रो रहे बिजली बिना घन;
क्यों बिलखते प्राण, प्राणों में बसे तुम काश होते!
साधना के अग्निपथ पर किस तरह अविचल चरण धर
चल रही मेरी जवानी, फल रहे फोले निरन्तर;
देखते अपने प्रणय का नाश से विन्यास होते!
यन्त्रणा ही राग में है, वेदना अनुराग में है,
यह न जानो, जानता था मैं नहीं, क्या भाग में है;
जानकर चलता चला हूँ, आग में अन्तर जुगोते!