भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आज मेरे गान भी हैं मूक / रामगोपाल 'रुद्र'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 00:02, 7 नवम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामगोपाल 'रुद्र' |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
काठ-सा यह तन खड़ा है,
नयन सूने में गड़ा है,
लग रहा है, हो गई है बीन ही दोटूक!
एक दिन वह था कि उन्मन
नित नई छवि थी, नया मन,
नयन में मधुमास, प्र्राणों में पिकी की कूक!
एक दिन यह है कि सूना
है हिया, मरु का नमूना;
साँस लू, सब आस बालू, पास केवल हूक!
छलक पड़ती है अजाने
आज आँखें; कौन जाने,
वह तुम्हारी थी कि मेरी बरुनियों की चूक!