भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मत हो सखी उदास, बुरे दिन जाएँगे / फूलचन्द गुप्ता

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:33, 13 जुलाई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फूलचन्द गुप्ता |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मत हो सखी उदास , बुरे दिन जाएँगे
चल हंस तू , शाबास ! बुरे दिन जाएँगे

आएँगे फिर बौर आम की बगिया में
लौटेगा मधुमास , बुरे दिन जाएँगे

वो कहते हैं , इक दूजे से दूर रहो
दिल से रहना पास, बुरे दिन जाएँगे

यह धरती थोड़ी-सी ऊपर उठ जाए
झुक जाए आकाश, बुरे दिन जाएँगे

कुछ कारण है, आज हवा में दहशत है
कुछ सच, कुछ आभास, बुरे दिन जाएँगे

यह संकट, हर संकट जैसे कुछ दिन में
हो जाए इतिहास , बुरे दिन जाएँगे