भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

नदी और माँ / दिनेश कुमार शुक्ल

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:27, 19 मई 2022 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=दिनेश कुमार शुक्ल |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

त्रिभुवन में घूम रही धरती
धरती के सीने पर कोसी
मटमैले फटे दुपट्टे-सी
बहते-बहते उड़ती जाती
है अन्तरिक्ष में फर-फर-फर

इस दुनिया में जैसे सबकी
अपनी-अपनी माता होती
वैसे ही सबकी अपनी-अपनी
एक नदी भी होती है

जो दूर सहरसा से आकर
मण्डी-डबवाली में बोरे
ढोता है उसकी आँखों में
बसता त्रिलोक का अन्तरिक्ष
बसती त्रिकाल की यादें हैं

यादों में माँ की मटमैली
धोती-सी उड़ती कोसी है