भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
वर्तिका-सा जल रहा था / आनन्द बल्लभ 'अमिय'
Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:51, 22 सितम्बर 2023 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आनन्द बल्लभ 'अमिय' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
प्रेम को निज जब प्रिये अंधियार वारिद ढक रहा था,
तब फलक फानूस पर मैं वर्तिका-सा जल रहा था।
लाख झंझावात आये
है प्रणय चिरजीव अपना,
नेह की प्रतीति प्रियतम
आज चेतनता से जपना,
संशयी शिशु उर में प्रणयी! जब तुम्हारे पल रहा था,
तब फलक फानूस पर मैं वर्तिका-सा जल रहा था।
प्रेम की पौ फट रही है,
तम को न आमंत्रणा दो,
मैं प्रणत प्रणय निवेदित,
कर रहा, नहिं यंत्रणा दो,
प्रेम का सूरज अनंतिम श्वांस ले जब ढल रहा था,
तब फलक फानूस पर मैं वर्तिका-सा जल रहा था।
उर तुम्हारा ही है बंदी,
कौन प्रिय प्रतिभूति देगा,
प्रेम के इस यज्ञ में अब,
कौन; जो आहूति देगा?
उर प्रतिष्ठापत्र-सा जब आँसुओं में गल रहा था,
तब फलक फानूस पर मैं वर्तिका-सा जल रहा था।