भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
होनी के आगे / रश्मि प्रभा
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:39, 18 अगस्त 2025 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि प्रभा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
भविष्यवाणी !!!
सच हो जाए तो करनेवाला
महान पंडित, ज्योतिष...
सही है अंतर्ज्ञान होता है,
पर तिथि, ग्रह, नक्षत्र !!!
श्री राम के राज्याभिषेक की तैयारी में
महान ऋषि मुनि मौजूद थे,
पर सूर्योदय के पूर्व सारी स्थिति बदल जाएगी,
कोई नहीं बता सका !
इन व्यवधानों का भान किसी को नहीं हुआ ।
प्यारी मां कैकेई की मनःस्थिति
मंथरा के हाथों में होगी
यह कौन जान सका ।
ज्ञान अपनी जगह है,
प्रयोजन अपनी जगह
होनी - काहू विधि ना टरै"