भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

मन के अंदर बैठ गया है / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:27, 11 दिसम्बर 2008 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जहीर कुरैशी |संग्रह=भीड़ में सबसे अलग / जहीर कुर...)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मन के अन्दर बैठ गया है
अनजाना डर बैठ गया है

जाने कब आँखों में आकर
एक समन्दर बैठ गया है

तूफ़ानों से लड़ते-लड़ते
बूढ़ा तरुवर बैठ गया है

शायद उस औरत के मन में
शक का विषधर बैठ गया है

जेठ माअस तक गाते-गाते
नदिया का स्वर बैठ गया है

पत्थर जल पर तैराया तो
तल में जाकर बैठ गया है

उस जन-जन के कलाकार में
मस्त कलंदर बैठ गया है .