Last modified on 23 जनवरी 2009, at 22:03

तुम बिखर गए क्यों / अवतार एनगिल

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:03, 23 जनवरी 2009 का अवतरण ()

अरे ओ !
महकती पत्तियों वाले

काले ग़ुलाब!
इतना तो बता दो
कि तनिक मुस्कराते ही
तुम
इस तरह
पत्ती-पत्ती

बिखर गये क्यों ?