भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सुदूर भविष्य के बारे में / आलोक श्रीवास्तव-२
Kavita Kosh से
Himanshu (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:46, 22 मई 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आलोक श्रीवास्तव-२ }} <poem> शायद किसी दिन मैं फिर आऊ...)
शायद किसी दिन
मैं फिर आऊंगा
शायद किसी दिन
तुम यों ही कहीं मिल जाओगी
बहुत बदल गये चेहरे भी एक दूसरे के
हम पहचान लेंगे
शायद शिनाख़्त न कर पायें
आपसी दुखों की
पर अब से थोड़ा समझदार होंगे
और दे सकेंगे दूसरे को
प्रेम और भरोसा ।