Last modified on 25 मई 2009, at 18:33

ताना-बाना / चंद्र कुमार जैन

सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:33, 25 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

फूल खिले
झर गये
कॉटे मिले
बिखर गये
सुख आया
चला गया
दु:ख आया
नहीं रहा
मिलना और बिछुड़ जाना
यही है जीवन का ताना-बाना
नियम बस एक ही है
यहॉ जो आज है
वह कल नहीं है...