Last modified on 27 दिसम्बर 2009, at 19:26

अनुभव / शलभ श्रीराम सिंह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:26, 27 दिसम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=उन हाथों से परिचित हूँ…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अनुभव की आँखें
सब कुछ देख लेती है
वह भी जो नहीं दिखाना चाहते है लोग।

अनुभव की उँगलियाँ
वह तक छू लेती हैं
जिसे सबसे ज़्यादा छुपाना चाहते हैं लोग

अनुभव की जीभ
जीभ के क्वाँरे स्वाद को पहचानती हैं।

अनुभव के अंग
जानते हैं अनुभवी अंगो की भाषा

अनुभव से
कुछ भी नहीं छिपाया जा सकता
छिपता नहीं है अनुभव से कुछ भी

नंगा है हर झूठ अनुभव के आगे
अनुभव के आगे नंगी है हर सच्चाई।


रचनाकाल : 1992 साबरमती एक्स्प्रेस