भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
गैस सिलेण्डर / रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:14, 1 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रूपचन्द्र शास्त्री ‘मयंक’ }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> गैस सिल…)
गैस सिलेण्डर कितना प्यारा ।
मम्मी की आँखों का तारा ।।
रेगूलेटर अच्छा लाना ।
सही ढंग से इसे लगाना ।।
गैस सिलेण्डर है वरदान ।
यह रसोई-घर की है शान ।।
दूघ पकाओ, चाय बनाओ ।
मनचाहे पकवान बनाओ ।।
बिजली अगर नही है घर में ।
यह प्रकाश देता पल भर में ।।
बाथरूम में इसे लगाओ ।
गर्म-गर्म पानी से नहाओ ।।
बीत गया है वक़्त पुराना ।
अब आया है नया ज़माना ।।
जंगल से लकड़ी मत लाना ।
बड़ा सहज है गैस जलाना ।।
किन्तु सुरक्षा को अपनाना ।
इसे कार में नही लगाना ।