भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

वह बात जो विदा के समय / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
Vibhajhalani (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:16, 2 जून 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=गुलाब खंडेलवाल |संग्रह=बूँदे - जो मोती बन गयी / ग…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वह बात जो विदा के समय
एक अनाम दृष्टि कह गयी,
वह बात अंत तक मेरी चेतना में
फँसी रह गयी!
जैसे माला के धागे में कोई गाँठ पड़ जाये,
उँगली जब भी फिरे, मनका वहीं अड़ जाये;
जैसे कोई तितली हिम-शिला के बीच जम गयी हो,
जैसे कोई पायल की झंकार पास आते-आते थम गयी हो;
मैंने कितना भी कहना चाहा, ओ रहस्यमयि!
एक बार तो मन की गाँठ खोल दे,
एक बार तो यह हिम-शिला पिघला दे,
एक बार तो हँसकर कुछ बोल दे!
पर मेरी कल्पना के महल
बनने से पूर्व ही ढह गए,
और तुम्हारी अनाम दृष्टि के संकेत
अंत तक अनखुले ही रह गये.