भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
तुम अगर बेकरार हो जाते / शेरजंग गर्ग
Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:38, 18 सितम्बर 2010 का अवतरण
तुम अगर बेकरार हो जाते।
हम बहुत शर्मसार हो जाते।
तुम जो आते तो चन्द ही लम्हात,
इश्क़ की यादगार हो जाते।
एक अपना तुम्हें बनाना था,
ग़ैर चाहे हज़ार हो जाते।
तुम जो मिलते इशारतन हमसे,
दोस्त भी बेशुमार हो जाते।
आसरा तुम अगर हमें देते,
हम तलातुम में पार हो जाते।