भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उसका वक्ष मोतियों के योग्य है / एमिली डिकिंसन
Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:33, 10 अक्टूबर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=एमिली डिकिंसन |संग्रह=एमिली डिकिंसन की कविताए…)
उसका वक्ष मोतियों के योग्य है,
पर मैं 'गोताखोर' न थी-
उसकी भौंह राजसिंहासनों के योग्य है
पर मेरे पास एक भी कलगी नहीं है ।
उसका ह्रदय घर के योग्य है-
मैं -एक गौरैया -बनाती हूँ वहां
टहनियों और डोरे का प्यारा
अपना बारहमासी घोंसला ।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : क्रांति कनाटे