भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तोसों कहा तकरार बदरवा ! / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तोसों कहा तकरार बदरवा !
तू दुखियन का यार बदरवा !

तेरा जल है सागर का जल
मेरे आँसू गंगा निरमल
मेरी धार बिलम नहिं जाने
तू जाएगा हार बदरवा ।
तोसों कहा तकरार बदरवा ।
तू दुखियन का यार बदरवा ।।

आ हम दोनों बन हमजोली
रंग-बिरंगी रचें रंगोली
मैं भी उनकी बाट सकेरूँ
तू भी पंथ निहार बदरवा ।
तोसों कहा तकरार बदरवा ।
तू दुखियन का यार बदरवा ।।