भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
Changes
Kavita Kosh से
तेरे हाथों की शम्मों की हसरत में हम
नीम तारीक राहों में मारे गए ।
....
दार - फ़ाँसी का तख़्त, तारीक - अंधेरे, नीम - आधा रोशन
....
सूलियों पर हमारे लबों से परे
तेरे होठों की लाली लपकती रही ।
देख क़ायम रहे इस गवाही पर हम ।
....
हर्फ़ - अक्षर । क़न्दील - दीया ।
....
ना-रसाई अगर अपनी तक़दीर थी
तेरी उल्फ़त तो अपनी ही तदबीर थी
हम जो तारीक राहों में मारे गए .. ।
तदबीर - योजना, युक्ति, नियोजन । हिज्र - विरह । अलम - ज्ञान । उश्शाक़ - आशिक आशिक़ (बहुवचन के अर्थ में) ।
मुख़्तसर - संक्षिप्त, छोटा ।
</poem>