भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर आप दिल से हमारे न होते / राजश्री गौड़
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:47, 6 सितम्बर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजश्री गौड़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
अगर आप दिल से हमारे न होते,
मुहब्बत के दिल को सहारे न होते।
तसव्वुर में तुमको न रखते छुपा कर,
हमारे न तुम, हम तुम्हारे न होते।
कि बढ़ जाते अन्जान राहों पर हम तो,
अगर तुम हमें यूँ पुकारे न होते।
पसीने की स्याही से न लिखते इरादे,
अगर हम मुकद्दर के मारे न होते।
मर जाते हम तो जहर पीते-पीते,
जो तुम दिल की दुनिया संवारे न होते।
वजूद अपना खो देती बहती नदिया,
अगर इसके ये दो किनारे न होते।
इबादत न फूलों की मंज़ूर होती
अगर चाँद, सूरज,सितारे न होते।