भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी खुशबू से मुअत्तर कर दे / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
Dkspoet (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:38, 16 नवम्बर 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अपनी खुशबू से मुअत्तर कर दे
एक अदना को मोतबर कर दे

तू ही इस कायनात का मालिक
मौला,क़तरे को समंदर कर दे

मेरी कश्ती भंवर में आयी है
तू जो चाहे तो बेख़तर कर दे

तेरे रहमो-करम पे ज़िंदा हूं
मेरा हर दर्द छूमंतर कर दे

मेरे चेहरे पे मुस्कराहट हो
जो थकन है उसे बाहर कर दे

प्यार के सामने घुटने टेके
मेरे दुश्मन को निरुत्तर कर दे

अब तो तूफ़ां का ही सहारा है
जो इधर से मुझे उधर कर दे

ये अंधेरा बड़ा भयावह है
नूर से अपने मुनव्वर कर दे