भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उस सफीने को फिर क्यूँ डुबाने लगे / मासूम गाज़ियाबादी
Kavita Kosh से
Swapnilktiwari (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:32, 9 मार्च 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मासूम गाज़ियाबादी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal}} <poem> उस सफीन…)
उस सफीने को फिर क्यूँ डुबाने लगे
जिसको साहिल पे लाते ज़माने लगे
रंग मुद्दत में कलियों पे आया था, तुम
तब्सिरा फिर खिज़ां पर सुनाने लगे
बिजलियों से कहो फिर से तैयार हों
आशियाँ आज फिर हम बनाने लगे
लोग दर से जहेजों के ए मोहतरम!
बेटियों की खुराकें घटाने लगे
जिनके चेहरों पे नाखून के हैं निशाँ
वो शरीफों पे ऊँगली उठाने लगे