भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कबूतरबाज / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:28, 11 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक चीख
खुशी या दुःख की
मुश्किल है समझना
नन्ही-सी जानों को
साँसत में डाले रहती है
पिंजरों के कैदी
अभ्यस्त सुविधाओं के
लौटना चाहते हैं बार-बार
कैद में
मालिक मेहरबान है
उड़ने का मौका देता है
पर अपनी आरामतलबी का
हर कोई कदरदान है
लौटता है बार-बार
उसी संसार में
थोड़ी-सी खुशनुमा धूप में
उड़कर क्या होगा?
जंग चाहे ना लगे परवाज में
पर उड़कर भी कहाँ जाना है?