भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जाल ऐसे बिछाए गए / महावीर प्रसाद ‘मधुप’

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:21, 17 जून 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महावीर प्रसाद 'मधुप' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाल ऐसे बिछाए गए
लोग उल्लू बनाए गए

देश के रहनुमाओं के ही
दाग़ दामन में पाए गए

भूख के सब सताए हुए
भाषणों में भुलाए गए

शाह सब देखते रह गए
गीत चोरों के गाए गए

घर बनाए जिन्होंने यहां
वो ही बेघर बनाए गए

रौशनी बांटते जो रहे
ऐसे दीपक बुझाए गए

लूटते जो वतन को रहे
वो सुखी सब बताए गए

करने-धरने को था कुछ नहीं
सिर्फ़ नारे लगाए गए

बेवफ़ाई सभी से मिली
दोस्त जब आज़माए गए

फूल कुचले ‘मधुप’ सब गए
सर पे कांटे चढ़ाए गए