भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दहलीज़ / कल्पना लालजी

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:27, 5 जून 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कल्पना लालजी }} {{KKCatMauritiusRachna}} <poem> उम्र की ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उम्र की इस दहलीज़ पर आकर
अहसास हुआ है मुझको
क्या खोया और क्या है पाया
कोई बता दे मुझको
जीवन का वह लंबा अंतराल
सामने है मेरे
बीते कैसे इतने साल और
बीते साँझ –सवेरे
सोचता हूँ तो हंसी बड़ी आती है
इसी उधेड़बुन में हूँ बैठा
छटपटाहट मन की समझाती है
भूल जा
हुआ जो भी था जीवन में तेरे
कर्म वही किये तूने
जो थे किस्मत में तेरे
मत रख उन सब का हिसाब
वरना पछतायेगा
बीता है जो भी पल अब वापस न आयेगा