भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दिल है, नगमानिगार रहता है / मधुप मोहता

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:46, 6 फ़रवरी 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मधुप मोहता }} {{KKCatGhazal}} <poem> दिल है, नगमान...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दिल है, नगमानिगार रहता है
हाँ, तेरा इंतज़ार रहता है

ज़िन्दगी है, चलो ज़रा जी लें
जुनूं, सर पर सवार रहता है

वक़्त पर तुम भी लौट आओगे
करार है, हाँ करार रहता है

बेसबब, बेसबर, तुम भी हो
मुझे ये ऐतबार रहता है

मिल के रो लेंगे, जानता हूँ मैं
तू क्यूँ ग़म में शुमार रहता है