भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

दे के आवाज़ ग़म के मारो को / सरदार अंजुम

Kavita Kosh से
सम्यक (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 8 मई 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दे के आवाज़ ग़म के मारो को
मत परेशाँ करो बहारों को

इनसे शायद मिले सुरागे-हयात
आओ सज़दा करें मज़ारों को

वो ख़िज़ा से है आज शर्मिन्दा
जिसने रुसवा किया बहारों को

दिलकशी देख कर तालातुम की
हमनें देखा नहीं क़िनारों को

हम ख़िज़ा से गले मिले "अंजुम"
लोग रोते रहे बहारों को