भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दो कविताएँ / शलभ श्रीराम सिंह" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
(नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शलभ श्रीराम सिंह |संग्रह=कल सुबह होने के पहले / श…)
 
 
पंक्ति 6: पंक्ति 6:
 
{{KKCatKavita‎}}
 
{{KKCatKavita‎}}
 
<poem>
 
<poem>
खिड़कियाँ जो खुली हैं इस बक्त
+
खिड़कियाँ जो खुली हैं इस वक्त
 
इनमें --कहीं कोई एक चेहरा है तुम्हारा !
 
इनमें --कहीं कोई एक चेहरा है तुम्हारा !
 
और नीचे सड़क पर चलती हुई इस भीड़ में  
 
और नीचे सड़क पर चलती हुई इस भीड़ में  

17:31, 27 जून 2011 के समय का अवतरण

खिड़कियाँ जो खुली हैं इस वक्त
इनमें --कहीं कोई एक चेहरा है तुम्हारा !
और नीचे सड़क पर चलती हुई इस भीड़ में
अब भी कहीं हूँ मैं !
और अगले मोड़ से शायद शुरु होगी
यह अँधेरी गली
रोशनी में नहाकर जो
सूखने के लिए गीली हवा को आकाश में लटका,
झुकाए आँख अपनी छातियों को देखती थी
और लेकर आड़ अपने खुले बालों की
रगड़ती थी उन्हें घुटनों से !
उस समय भी कहीं पर तुम थीं
और मैं भी ....!
(1963)