भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार / पल्लवी मिश्रा

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:00, 8 फ़रवरी 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पल्लवी मिश्रा |अनुवादक= |संग्रह=इ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

"मैं तुम्हें प्यार करता हूँ"
यह उक्ति हम/तुम
कितनी ही बार दोहराते हैं
फिर भी प्यार की गहराई को
कहाँ समझ पाते हैं
दरअसल
हम प्यार नहीं करते
बल्कि
चाहते हैं कि
कोई हमसे प्यार करे
अपने अन्दर के कई दरवाजे
बन्द रखकर
हम चाहते हैं
कि कोई हम पर ऐतबार करे
यह प्रेम नहीं
सिर्फ स्वार्थ है
इससे कहीं बहुत गहरा,
बहुत विस्तृत
प्रेम का अर्थ है
इसलिए
अगली बार
”मैं तुम्हें प्यार करता हूँ“
यह कहने से पहले
करना खूब चिन्तन, मनन
और मन्थन
फिर शायद यह कभी नहीं कह पाओगे
बल्कि
बार-बार यही दुहराओगे
कि "मैं खुद से प्यार करता हूँ"
"मैं खुद से प्यार करता हूँ।"