भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रथम अध्याय / द्वितीय वल्ली / भाग २ / कठोपनिषद / मृदुल कीर्ति

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

न नरेणावरेण प्रोक्त एष सुविज्ञेयो बहुधा चिन्त्यमानः ।
अनन्यप्रोक्ते गतिरत्र नास्ति अणीयान् ह्यतर्क्यमणुप्रमाणात् ॥ ८ ॥

सूक्षातिसूक्ष्म है आत्म तत्व तो, तर्क से भी अतीत है,
विज्ञेय केवल ज्ञानियों से, ऋत जिन्हें अनुभूति है।
यह तो प्रकृति पर्यंत और ज्ञातव्य न अल्पज्ञ से,
फ़िर आत्म तत्व के ज्ञान बिन, कैसे मिलें सर्वज्ञ से॥ [ ८ ]

नचिकेता प्रिय प्रज्ञा तुम्हारी, देख कर मन मुदित है,
जो तर्क से प्रायः परे, मिले प्रभु कृपा से विदित है।
अति अडिग दृढ़ श्रद्धा तुम्हारी, सब प्रलोभन से परे,
तुम सा जिज्ञासु मिले तो, आत्म ज्ञान कथित करें॥ [ ९ ]

मैं जानता हूँ, कर्म फल निधि, भोग सारे अनित्य हैं,
नहीं अनित्य से नित्य सम्भव, तथ्य सत्य अचिन्त्य हैं।
नाचिकेता अग्नि का, किया चयन , निः स्पृह वृति से,
ब्रह्म मिल सकता है केवल, निरासक्ति प्रवृति से॥ [ १० ]

इस विश्व के विश्वानि वैभव, धन व श्री सुख संपदा,
से वृति तुम्हारी विरत निःस्पृह अनासक्त सदा सदा।
वेदों में जो स्तुत्य सुख का, वृहत वर्णन वृहद है,
इनके प्रति शुचि त्याग वृति, तुम्हारी दुर्लभ सुखद है॥ [ ११ ]

सबके ह्रदय की गुफा में , प्रभु सर्व व्यापी व्याप्त हैं,
वह योग माया के आवरण में, है छिपा नहीं ज्ञात है।
जग गहन दुर्गम विपिन सम, सत्ता अगोचर की महे,
जो धीर साधक सतत चिन्तक, वे हर्ष शोक नहीं गहें॥ [ १२ ]

सुनकर ग्रहण मानव करे, आध्यात्म के उपदेश को,
फ़िर तत्वमय चिंतन करें,ऋत आत्म तत्व प्रवेश को।
आनंद में ऋत ज्ञान के ज्ञानी वही तल्लीन हो,
नचिकेता अधिकारी हो तुम, ऋत ब्रह्म ज्ञान प्रवीण हो॥ [ १३ ]

वह कार्य कारण रूप जग से,ब्रह्म भिन्न अतीत है,
वर्तमान , भविष्य, भूत से, ब्रह्म कालातीत है।
धर्म और अधर्मातीत है, वह ब्रह्म आप ही जानते,
नचिकेता पुनि -पुनि विनत वद, यदि पात्र मुझको मानते॥ [ १४ ]

जिस परम पद का वेद पुनि -पुनि कथन प्रतिपादन करें,
सम्पूर्ण तप जिस परम पद का लक्ष्य और साधन करें।
जिसके लिए ही ब्रह्मचर्य का, कठिन व्रत साधक करे,
वह परम तत्व है "ॐ " अक्षर महत उद्धारक नरे॥ [ १५ ]

यह "ॐ " अक्षर प्रणव अक्षय, ब्रह्म का ही स्वरूप है,
यही परम पुरुषोत्तम जनार्दन, परम ब्रह्म अनूप है।
ब्रह्म और परब्रह्म का ही, नाम तो ओंकार है,
ऋत तत्व साधक को सुलभ, परब्रह्म दोनों प्रकार है॥ [ १६ ]