भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

बिना अरणि की ज्वाला बनकर / रामइकबाल सिंह 'राकेश'

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 15:17, 18 मई 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामइकबाल सिंह 'राकेश' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बिना अरणि की ज्वाला बन कर,
औंट रही तुम मुझे निरन्तर।

रहा न मेरा वश अपने पर,
कौन और जो, तुम्हें छोड़ कर,
घन तुम-अवगुण्ठन के भीतर,
मेरी ज्योति-लहर?

कहीं न विकल हृदय पाता लग,
पड़ते जहाँ-तहाँ मग में पग,
नहीं सूझता मुझे कहाँ जग,
क्या दिन रात, पहर?

उस दिन चित्रलिखित-सा अपलक,
बिना हिले मैं बहुत देर तक,
रहा देखता तुम्हें एकटक,
ध्यानलीन होकर।

व्रणपीड़ित मेरा वह अन्तर,
शतसहस्रधा जिसे विद्ध कर,
तुमने दिया निषंग रिक्त कर,
शरवर्षण से भर