भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"यूँ न रह रह के हमें तरसाइए / साग़र निज़ामी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
छो (Sharda suman ने यूँ न रह रह के हमें तरसाइए / सागर निज़ामी पर पुनर्निर्देश छोड़े बिना उसे [[यूँ न रह रह के ह...)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:44, 18 जनवरी 2015 के समय का अवतरण

यूँ न रह रह के हमें तरसाइए ।
आइए, आ जाइए, आ जाइए ।
 
फिर वही दानिश्ता<ref>जान-बूझकर</ref> ठोकर खाइए,
फिर मिरे आग़ोश में गिर जाइए ।
 
मेरी दुनिया मुन्तज़िर है आपकी,
अपनी दुनिया छोड़ कर आ जाइए ।
 
ये हवा, 'साग़र' ये हल्की चाँदनी,
जी में आता है यहीं मर जाइए ।

शब्दार्थ
<references/>