भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

शऊरे जात ने ये रस्म भी निबाही थी / शहजाद अहमद

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:05, 19 अप्रैल 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शहजाद अहमद |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

शऊरे जात ने ये रस्म भी निबाही थी
उसी को क़त्ल किया जिसने खैर चाही थी

तुम्ही बताओ मैं अपने हक में क्या कहता
मेरे खिलाफ भरे शहर की गवाही थी

कई चरागनिहाँ थे चराग के पीछे
जिसे निगाह समझते हो कमनिगाही थी

तेरे ही लश्करियों ने उसे उजाड़ दिया
वो सरज़मी जहाँ तेरी बादशाही थी

इसीलिए तो ज़माने से बेनियाज़ था मैं
मेरे बजूद के अन्दर मेरी तबाही थी

तेरी जन्नत से निकाला हुआ इन्सान हूँ मैं
मेर ऐजाज़ अज़ल ही से खताकारी है

दो बलायें मेरी आँखों का मुकद्दर ‘शहजाद’
एक तो नींद है और दूसरे बेदारी है