भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सर्दियों में चाँद / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:52, 16 फ़रवरी 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सर्दी में क्यों ठिठुर रहे हो
नभ के चाँद छबीले,
बीमार कहीं मत हो जाना-
नन्हे पथिक हठीले।

चुपके-से मेरे कमरे में
आ जाओ तुम भाई,
हाथ तापने को हीटर है
ओढ़ो गरम रजाई।

या मुझसे कंबल ले जाओ
पहनो स्वेटर प्यारा,
इससे रूप निखर आएगा
सचमुच खूब तुम्हारा!