भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमारी ज़िन्दगी ग़म के सिवा कुछ और नहीं / गुलाब खंडेलवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
 
पंक्ति 8: पंक्ति 8:
  
 
हमारी ज़िन्दगी ग़म के सिवा कुछ और नहीं
 
हमारी ज़िन्दगी ग़म के सिवा कुछ और नहीं
किसी के जुल्मो-सितम के सिवा कुछ और नहीं
+
किसी के ज़ुल्मो-सितम के सिवा कुछ और नहीं
  
 
समझ लें प्यार भी हम उस नज़र की शोख़ी को
 
समझ लें प्यार भी हम उस नज़र की शोख़ी को

04:36, 4 जुलाई 2011 के समय का अवतरण


हमारी ज़िन्दगी ग़म के सिवा कुछ और नहीं
किसी के ज़ुल्मो-सितम के सिवा कुछ और नहीं

समझ लें प्यार भी हम उस नज़र की शोख़ी को
मगर ये अपने भरम के सिवा कुछ और नहीं

वो जिसको आख़िरी मंज़िल समझ लिया तूने
वो तेरे अगले क़दम के सिवा कुछ और नहीं

टिका है दम ये किस उम्मीद पे, पूछो उनसे
यहाँ जो कहते हैं, 'दम के सिवा कुछ और नहीं'

समझता है जिसे ख़ुशबू, गुलाब! तू अपनी
वो एक हसीन वहम के सिवा कुछ और नहीं