भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इक पल में ज्यूँ हसीं ये संसार हो गया है / हरकीरत हीर

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:48, 10 अप्रैल 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हरकीरत हीर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatGha...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इक पल में ज्यूँ हसीं ये संसार हो गया है
वीरान दिल था मेरा, गुलज़ार हो गया है

बढ़ती ही जा रही हैं बेचैनियाँ ये दिल की
लगता मुझे किसी से अब प्यार हो गया है

देखा है जब से उनको धड़कन थमी नहीं है
गुमसुम हुआ सा दिल ये बीमार हो गया है

कैसे भला बताऊँ, दिल की ये बेकरारी
ये इंतज़ार कैसा, ग़मसार हो गया है

तकती ये 'हीर' रहती, हरपल उठा निगाहें
जीना बिना ज्यूँ उनके, दुश्वार हो गया है