भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उसे भुलाए हुए मुझ को इक ज़माना हुआ / 'महताब' हैदर नक़वी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:45, 14 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार='महताब' हैदर नक़वी }} {{KKCatGhazal}} <poem> उसे भ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

उसे भुलाए हुए मुझ को इक ज़माना हुआ
के अब तमाम मेरे दर्द का फ़साना हुआ

हुआ बदन मेरा दुश्मन अदू हुई मेरी रूह
मैं किस के दाम में आया हवस-निशाना हुआ

यही चराग़ जो रौशन है बुझ भी सकता था
भला हुआ के हवाओं का सामना न हुआ

के जिस की सुब्ह महकती थी शाम रौशन थी
सुना है वो दर-ए-दौलत ग़रीब-ख़ाना हुआ

वो लोग ख़ुश हैं के वाबस्ता-ए-ज़माना हैं
मैं मुतमइन हूँ के दर उस का मुझ पे वा न हुआ