भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहाँ से आ गए तुम को न जाने / सरवर आलम राज़ ‘सरवर’

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 20:45, 20 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सरवर आलम राज़ 'सरवर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कहाँ से आ गए तुम को न जाने
बहाने और फ़िर ऐसे बहाने!

कोई यह बात माने या न माने
मुझे धोखा दिया मेरे ख़ुदा ने!

ज़माना क्या बहुत काफी नहीं था?
जो तुम आए हो मुझको आज़माने!

लबों पर मुह्र-ए-ख़ामोशी लगी है
दिलों में बन्द हैं कितने फ़साने!

न मौत अपनी न अपनी ज़िन्दगी है
मगर हीले वही है सब पुराने!

ज़माने ने लगाई ऐसी ठोकर
हमारे होश आए है ठिकाने!

कहाँ तक तुम करोगे फ़िक्र-ए-दुनिया?
चले आओ कभी तुम भी मनाने!

हवा-ए-नामुरादी! तेरे सदक़े
बहार अपनी न अपने आशियाने!

ज़रा देखो कि डर कर बिजलियों से
जला डाले ख़ुद अपने आशियाने!

मिलेंगे एक दिन ‘सरवर’ से जाकर
अगर तौफ़ीक़ दी हम को ख़ुदा ने!