भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

गर्द की तरह गुज़र जाएंगे ठहरो भाई / निश्तर ख़ानक़ाही

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:50, 3 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निश्तर ख़ानक़ाही }} {{KKCatGhazal}} <poem> गर्द ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

गर्द की तरह गुज़र जाएंगे ठहरो भाई
रमते जोगी है, बहुत हमसे न उलझो भाई

इसमें शायद कहीं पानी की कोई बूँद भी हो
रेत मुट्ठी में ज़रा भर के निचोड़ो भाई

तुमसे लाखों हैं जो पत्थर के बने बैठे हैं
इस तिलिस्मात में मुड़-मुड़ के ना देखो भाई

आख़िरी पत्ता तो गिर जाने दो इस मौसम का
अब जो आ ही गए, कुछ देर तो बैठो, भाई

कुछ तो ख़्वाबों के परिंदों को बसेरा दे दो
टूटती रात है अब और न जागो भाई

हम तो झोंका हैं ख़्यालों का, न पकड़ों हमको
सिर्फ़ महसूस करो, मुँह से न बोलो भाई

ख़ाक को कीमिया* करने का हुनर हममें नहीं
हम निकम्मे हैं बहुत, हमको न चाहो भाई

1-कीमिया*--रसायन