भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ज़रा शिक़स्तगी, थोड़ी उड़ान रहने दो / ध्रुव गुप्त

Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:53, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ज़रा शिक़स्तगी, थोड़ी उड़ान रहने दो
बहुत ज़मीन, ज़रा आसमान रहने दो

बुलंदियों के लिए सीढियां हज़ार रहें
मगर ज़मीन तलक़ एक ढलान रहने दो

कहां वो ज़िस्म, कहां आग रही है बाकी
चंद किस्से हैं मगर दरमियान रहने दो

हमारे दुश्मनों तुमसे दुआ सलाम रहे
तेरे शहर में हमारा मकान रहने दो

मेरी शिक़स्त के पीछे वज़ह तुम्ही होगे
यक़ीन मत दो मगर यह गुमान रहने दो

मिटा दो दाग मेरे सीने से बेशक़ कोई
पुराने ज़ख्म के एक दो निशान रहने दो

तेरी पनाह में आकर हमें न होश रहे
हमारे ज़िस्म में इतनी थकान रहने दो

ज़रा ज़रा कभी बेचैन भी करो हमको
ज़रा ज़रा सा मगर इत्मीनान रहने दो