भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

तेरा ही प्यार मेरे दिल में आ समाया है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 19:29, 3 अप्रैल 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना वर्मा |अनुवादक= |संग्रह=गुं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तेरा ही प्यार मेरे दिल में आ समाया है
ये रात रात नहीं ग़म का मेरे साया है

घिरी जो मन मे घटाएँ हैं तेरी यादों की
इन्हों ने रात पहर दिन बहुत रुलाया है

तेरी नज़र में खजाने थे भरे ख़्वाबों के
जिन्हें सहेज के दिल मेरा जगमगाया है

यही खयाल जो मदहोश बनाते हैं हमे
तेरी जी बज़्म से हम ने उसे चुराया है

मुहब्बतों का कहाँ मोल सब समझते हैं
दिलों को तोड़ के किस ने क़रार पाया है

ये बेरुखी ये परायी सी बेनियाज़ नज़र
कहें क्या उस को कि जिसने हमें मिटाया है

चला भी आ कि बिना हद है इंतज़ार किया
ये इंतज़ार है जिस ने हमें जिलाया है