भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

द्वार पर प्रेम / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:42, 14 नवम्बर 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वीरेंद्र गोयल |अनुवादक= |संग्रह=प...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हें प्यार करने की चाहत
प्रज्वलित रहती
हर वक्त हृदय में
अलौकिक अग्नि की तरह
कैसे कहूँ
कहाँ से लाऊँ शब्द
क्या समझ पाओगी
इस भावना को?
काँपते रहते हैं विचार
बस पानी की तरह
तुम्हारे अंदर-बाहर से
गुजर जाना चाहता हू
बस हवा की तरह
तुम्हें अंदर-बाहर से
हिला देना चाहता हू
झूमो-झूमो
आनंद से
बजो अनहद नाद
बारिश की बँूदों से
सिर से पाँव तक
निश्चित ही, मेरी चाहत
तुम्हारी सहमति के बीच अटकी है
क्या तुम चाहती हो ऐसा कुछ?
नहीं जानता
ठिठका हँू इसलिए तुम्हारे द्वार
खटखटा रहा
तुम्हारे हृदय के किवाड़
खोलो तो अंदर आऊँ
झकझोर दूँ तुम्हें
अपने प्यार से।