भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

या तो जादू तुझे श्याम हुनर आता है / बिन्दु जी

Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 02:20, 18 अक्टूबर 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=बिन्दु जी |अनुवादक= |संग्रह=मोहन म...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

या तो जादू तुझे श्याम हुनर आता है।
या तेरे चाहने वालों में तेरा ही असर आता है।
जाता जिस कूचे में हूँ तेरा ही घर आता है,
सिर झुकाता हूँ जहाँ तेरा ही दर आता है।
दिल के शीशे में तू इस तौर उतर आता है,
जिस तरफ देखता हूँ तू नज़र आता है।
‘बिन्दु’ आँसू का नहीं आँख में भर आता है,
प्रेम सागर से ये अनमोल लहर आता है॥